दून विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा को तैयार, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरह से परीक्षा करने के पक्ष में
देहरादून। दून विश्व विद्यालय छात्र परिषद ने गूगल मीट एप पर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। उनसे परीक्षा के बारे में राय ली गई, जिसमें छात्र छात्राओं ने परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों (मिश्रित) ही माध्यमों से करने पर सहमति जताई।
छात्र के अध्यक्ष सुमित रांगड़ ने बताया कि वर्चुअल मीटिंग में अंतिम सेमेस्टर की आयोजित होने वाली परीक्षाएं किस माध्यम से करवाई जाएं इस पर छात्र-छात्राओं के सुझाव मांगे गये। अधिकतम विद्यार्थियों ने परीक्षाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के ब्लेंड मोड पर कराने की बात कही। छात्र परिषद इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देकर छात्र छात्राओं की भावनाओं से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ छात्र परिषद अध्यक्ष सुमित रांगड़, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, अभिषेक थलवाल, छात्र परिषद के मीडिया प्रभारी अक्षित बडो़नी आदि मौजूद रहे।