शिक्षा मंत्री की घोषणा पर हुई कार्रवाई, शहीद के नाम पर रखा विद्यालय का नाम
देहरादून। लेह लददाख में शहीद हुए उत्तराखंड के वीर सपूत देव बहादुर के नाम पर प्राथमिक विद्यालय का नाम रखा गया है। उनके सम्मान में जनपद उधमसिंह नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरीकलां का नाम अब शहीद श्री देव बहादुर प्राथमिक विद्यालय गौरीकलां कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शहीद का पार्थिव शरीर आने पर उनके घर श्रद्धांजलि देने गए थे। उस अवसर पर पांडे ने शहीद के नाम पर विद्यालय का नाम रखने की घोषणा की थी। घोषणा पर अब अमली जामा पहना दिया गया है। मंगलवार को विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर कर दिए जाने बाद विद्यालय प्रांगण में स्मृति स्वरूप पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शहीदों का सम्मान देश का सम्मान है। देश की रक्षा के लिए शहीद देव बहादुर ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उनकी स्मृति बनी रहे, बच्चे और युवा उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें, उसी उद्देश्य से विद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इस अवसर पर पूर्व सांसद बलराज पासी भी मौजूद रहे।