शिक्षामंत्री अरविंद पांडे को डीएलएड प्रशिक्षितों ने भेजी राखी, नियुक्ति की मांग रखी
देहरादून। उत्तराखंड डायट डीएलएड संघ के आवाहृन पर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार महिलाओं ने विभिन्न जनपदों से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को राखियां भेजी हैं। डीएलएड प्रशिक्षित फिल वक्त नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित हैं।
रुद्रप्रयाग से महिला प्रशिक्षित अमिता कपरूवान, तनुजा, शिखा और चंपावत से प्रज्ञा पांडे ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेजी है। वहीं, हरिद्वार जनपद से सोनिया, पारुल, भावना, अनुराधा, बागेश्वर से आरती लटवाल व प्रियंका वर्मा, नैनीताल जनपद से सिमर कौर व वंदना ने भी शिक्षा मंत्री को राखी भेजी है।
महिला प्रशिक्षितों का कहना है कि 550 प्रशिक्षित राज्य सरकार के राजकीय डायट से दो वर्ष प्रशिक्षण 2019 में पूरा कर चुके हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के 8 महीने बाद भी प्रशिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं।
कोविड-19 से पहले शिक्षा निदेशालय देहरादून परिसर में आंदोलनरत किया जा रहा था। लेकिन, उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से नियुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री को राखी भेजकर उनसे निवेदन कर रहे हैं कि डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को जल्द नियुक्ति दी जाय।