शिक्षा मंत्री का लायजन अफसर सस्पेंड, शिक्षा अधिकारी को धमकाने का भी आरोप
देहरादून। शिक्षामंत्री अरविंद पांडे के लायज़न अफसर बनाए गए सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी को शासन ने निलंबित कर दिया है। नेगी पर उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता करने का आरोप है। शिक्षा अधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत की थी।
उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता की शिकायत के बाद शासन नेगी के खिलाफ सख्त हुआ। पूर्व में एसडीओ के आदेशों पर नेगी को सिर्फ गदरपुर के लिए लायज़न अफसर बनाया गया था। लेकिन ये पद का दुरुपयोग करते हुए प्रदेशभर में शिक्षा विभाग के काम में दखल देने लगे। इसी क्रम में उन्होंने उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी को धमकाया। सिर्फ धमकाया ही नहीं थप्पड़ मारने तक की बात कह डाली। नेगी को लायजन अफसर बनने पर लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु भी बेहद नाराज थे। क्योंकि नेगी विभाग से बिना अनुमति लिए ही लायजन अधिकारी बनकर शिक्षा विभाग का काम देखने लगे थे। नेगी पहाड़ में तैनात थे लायजन अधिकारी बनने के बाद उधमसिंहनगर अटैच हो गए। शासन ने नेगी के कृत्यों को कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन माना है। मामले की जांच के बाद विभागीय सचिव ने अभियन्ता सुरेंद्र सिंह नेगी को निलबिंत कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि
लायज़न अधिकारी बनाये जाने के मामले में भी कारवाई की जा सकती है।