आरटीई में एडमिशन के लिए जल्द होगी लॉटरी, शिक्षा सचिव ने दिए निर्देश
देहरादून। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए 6 जनपदों में जल्द लाटरी होगी। शिक्षा सचिव व राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान आर मीनाक्षी सुंदरम ने लाटरी कराने के निर्देश जिला परियोजना अधिकारियों को दिए हैं।
आरटीई में एडमिशन के लिए उक्त प्रक्रिया 26 फरवरी से 15 अप्रैल तक होनी थी। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से सबकुछ लॉक हो गया। अब शासन की ओर से आरटीई के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि आरटीई में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। इसलिए शासन ने प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। अब 17 अगस्त से 28 अगस्त तक सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्र छात्राओं की सूची जारी कर दी जाएगी। उसके बाद स्कूल खुलते ही वह दाखिला ले सकेंगे।
इन जनपदों को दिए निर्देश
देहरादून, हरिद्वार, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर।
निम्न आय वर्ग परिवारों के बच्चों को मिलता है एडमिशन
आरटीई के तहत निम्न आय वर्ग के परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है। चयनित बच्चों की फीस सरकार की ओर से दी जाती है। मिड डे मील, किताब व ड्रेस का रुपया शिक्षा विभाग की ओर से सीधे छात्र छात्रा के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।