Fri. Nov 22nd, 2024

स्वयंप्रभा चैनल पर उत्तराखंड के डॉ अजय सेमल्टी के लेक्चर का प्रसारण कल से, पहला चरण 27 अगस्त से 12 सितंबर तक

देहरादून। एचएनबी गढ़वाल विश्वविदयालय के स्वयं कोऑर्डिनेटर डॉ अजय सेमल्टी की टीम की ओर से तैयार तीन विषयों के 6 दर्जन से अधिक लेक्चर भारत सरकार के स्वयंप्रभा चैनल पर प्रसारित होंगे। लेक्चर के यह वीडियो 27 अगस्त से 12 सितंबर तक प्रसारित किए जाएंगे। इनका दोबारा प्रसारण 14 सितंबर से 30 सितबर तक होगा।
विश्विद्यालय के फार्मेसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय सेमल्टी ने बताया कि फार्मेसी विभाग से उनके व डॉ मोना सेमल्टी द्वारा तैयार 2 विषयों की संपूर्ण पाठ्यक्रम के वीडियो लेक्चर स्वयंप्रभा चैनल 15 प्रसारित होने जा रहे हैं। उक्त लेक्चर्स राष्ट्रीय स्तर पर बी फार्मा और एम फार्मा के 4 विषयों के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए भी लगभग 30 घंटे की पाठ्य सामग्री के वीडियो बनाने का काम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें सौंपा है। दिया गया है। गौरतलब है कि विदित स्वयंप्रभा भारत सरकार का 32 शैक्षिक डीटीएच वीडियो चैनल का समूह है, जो जीएसएटी 15 सैटेलाइट के माध्यम से शैक्षिक कार्यक्रमों को 24×7 प्रसारित करता है। स्वयंप्रभा फ्री डीटीएच के साथ ही यूटयूब व स्वयंप्रभा ऐप पर भी उपलब्ध है।

डॉ सेमल्टी के दो कोर्स बना चुके हैं पहचान

डॉ सेमल्टी के बनाए गए दो ऑनलाइन कोर्स अकेडमिक राइटिंग और इंडस्ट्रियल फार्मेसी व स्वयं प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं। अकादमिक राइटिंग कोर्स के विश्व के 30 टॉप ऑनलाइन कोर्सेस में शामिल है। इसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा नेंकी। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक परीक्षा पंजीकरण का रिकॉर्ड भी अकेडमिक राइटिंग कोर्स के ही नाम है।

लॉक डाउन में किए वेबिनार

डॉ सेमल्टी ने स्वयं-स्वयंप्रभा के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेशों में लॉकडाउन के दौरान वेबीनार किए। हाल ही में फिलीपींस, युगांडा, ब्राज़ील और इथियोपिया के लिए किए गए वेविनार बहुत सराहे बगए हैं। डॉ सेमल्टी ने बताया की शिक्षा मंत्रालय की पहल पर कोर कमेटी बनाई गई है। जिसमें की डॉ एस बालाजी, एसोसिएट प्रोफेसर जेएनयू दिल्ली, प्रो मंगल सुंदरम, राष्ट्रीय संयोजक स्वयंप्रभा, परमेश्वरन को सलाहकार, स्वयं, शिक्षा मंत्रालय सम्मलित हैं।

कोर कमेटी काम के लिए तैयार

कमेटी के संपर्क करने पर डॉ सेमल्टी ने भी एक टीम का गठन किया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के उन शिक्षकों को शामिल किया है, जो ई कॉन्टेंट अपने संसाधनों से बना सकते हैं। कोर कमेटी व डॉ सेमल्टी के प्रयासों से केंद्रीय विश्वविद्यालयों और आईआईटी के शिक्षकों द्वारा लॉकडॉउन में दिन रात की मेहनत से तैयार ये वीडियो मई में प्रथम चरण में तैयार हुए जिनका प्रसारण होने जा रहा है। क्रैश कोर्स की तरह तैयार ये वीडियो कॉन्टेंट ग्रामीण परिवेश के सभी छात्रों और छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी व महत्वपूर्ण साबित होंगे, जो ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो पा रहे थे।

दूसरे चरण के वीडियो की तैयारी शुरू

दूसरे चरण के लिए भी डॉ सेमल्टी लगभग 30 घंटे के वीडियो लेक्चर्स बनाने में जुटे हैं। डॉ सेमल्टी की टीम में डॉ मोना सेमल्टी के साथ प्रो इंदू पांडेय खंडूरी, विभागाध्यक्ष, फिलोसॉफी व निदेशक एफडीसी ने भी एक विषय के लगभग 12 घंटे के वीडियो लेक्चर्स का योगदान किया है। कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने डॉ सेमल्टी व उनकी टीम को बधाई दी है।

अधिक से अधिक लाभ का आह्वान

डॉ सेमल्टी ने प्रदेश व देश के सभी शिक्षार्थियों को स्वयंप्रभा के इन वीडियो लेक्चर्स का अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान किया है। Links https://www.swayamprabha.gov.in/index.php/program/current/15. https://www.swayamprabha.gov.in/index.php/program/upcoming/15. Jio TV app to access SWAYAMPRABHA channels https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bisag.introslider&hl=en_IN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *