Fri. Nov 22nd, 2024

नियुक्ति की मांग: डीएलएड (डॉयट) प्रशिक्षितों ने इंदिरा हृदयेश को सुनाई आपबीती

देहरादून। उत्तराखंड डायट डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ (बैच 2017-19) का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मिला। प्रशिक्षितों ने नियुक्ति का मामला विधानसभा में उठने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
प्रशिक्षितों ने कहा कि राजकीय डायटों से दो वर्ष का डीएलएड प्रशिक्षण पूरा करने के 8 महीने बाद भी 519 प्रशिक्षितों अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। शिक्षा मंत्री ने जल्द नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था। लेकिन, उस पर आज तक अमल नहीं हुआ। उससे प्रशिक्षित भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से प्रशिक्षितों के मामले में बात की। मीनाक्षी सुंदरम ने कोर्ट केस का हवाला देते हुए न्यायिक प्रक्रिया में देरी के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकने की बात कही। हृदयेश ने कहा कि कोर्ट की प्रक्रिया के कारण क्या सरकार भर्ती नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षितों की नियुक्ति जल्द की जाय। यदि समय से मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो विधानसभा व विभिन्न मंचों पर सरकार को इस मुद्दे पर घेरा जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने एडवोकेट जनरल एसएन बाबुलकर से भी वार्ता कर मामले के समाधान के लिए कहा। ज्ञापन देने वालों में रश्मि कालाकोटी, दीपा बिष्ट, गोपाल सिंह, जगदीश आदि प्रशिक्षित शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *