दीप जलाकर सरकार से मांगा रोजगार, रखा उपवास, पूर्व सीएम हरीश रावत हुए शामिल
देहरादून। डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने दीप जलाकर और उपवास रखकर सरकार से नियुक्ति देने की मांग की है। सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए प्रशिक्षितों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन के साथ काशीपुर के उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपवास व दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया।
डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र नैनवाल ने कहा कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा में चयनित 650 अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2019 में 2 वर्ष का प्रशिक्षण डॉ यट में पूरा किया। साथ ही टीईटी-1 भी उत्तीर्ण किया है। लेकिन, अभी तक नियुक्ति नहीं मिली। 22 मार्च 2020 तक शिक्षा निदेशालय देहरादून में धरना देकर नियुक्ति की मांग कर रहे थे, लेकिन कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए धरना स्थगित किया। ट्विटर, फेसबुक के जरिए शिक्षा मंत्री तक मांग पहुंचा रहे हैं। मीडिया प्रभारी अमित मैंडोली ने कहा कि रिवर्स पलायन के लिए शिक्षा अहम मुद्दा है।
प्राथमिक शिक्षकों के 4000 से अधिक रिक्त पद होने के बावजूद सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है। यह कार्यशैली नौनिहालों को शिक्षा से वंचित कर रही है। इस अवसर पर पवन कुमार, सुरेश चंद्र रेखाडी, जितेन्द्र नैनवाल, श्वेता राजपाल, सुरभि चौहान, सौरभ चौहान, प्रकाश राणा, उमेश कुमार, भानु प्रताप, भूपेंद्र नाथ, ललिता पाल, विजय बिष्ट, आशीष दीक्षित आदि मौजूद रहे।