शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की 3000 किमी की यात्रा पूरी
देहरादून। शिक्षा, संस्कृत, खेल, युवा कल्याण व पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पांडे की अस्कोट से आरकोट हरेला अभियान के तहत 3000 हजार किलोमीटर की यात्रा हरेला पर्व पर पूरी हो गई। गुरुवार को पांडे ने संतोष नगर गूलरभोज में अपने आवास पर सपरिवार, परंपरागत रूप से ‘हरेला पर्व’ मनाया।
पांडे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए उन्होंने हरेला कार्यक्रम के तहत 6 जुलाई से 16 जुलाई तक अस्कोट से आराकोट तक 13 जिलों का भ्रमण किया। लगभग 3000 किलोमीटर की यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। प्रदेश के अनेक स्थानों व 130 स्कूल कॉलेजों में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हमारी जीवनशैली का प्रतिबिंब है। अपनी विरासत और अपनी संस्कृति के अनुरूप इस भाव को आगे बढ़ाते विशेषकर नई पीढ़ी से अपील है कि पौधा अवश्य लगाएं। हरेला पर्व हमें यह अवसर भी देता है, इसलिए इसके महत्व को पहचानें और आत्मसात करें।