उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम तैयार, जारी करने पर मंथन
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (उत्तराखंड बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम 25 से 30 जुलाई के बीच जारी होगा। उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष व माध्यमिक निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस साल लगभग दो लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से कुछ विषयों की परीक्षाएं रोक दी गई थी, उन्हें बाद में सम्पन्न करवाया गया। लॉक डाउन के कारण परीक्षाएं बाधित होने से ही परीक्षा परिणाम में देरी हुई। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। परिणाम पूरी तरह तैयार है। अब उसकी घोषणा होना ही बाकी है। वर्तमान में उसी की तैयारी की जा रही है।