शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास के पास प्रशिक्षितों ने शुरू किया आंदोलन
देहरादून। डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षितों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र गूलरभोज गदरपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शिक्षामंत्री अरविंद पांडे के आवास के निकट एएनके इंटर कालेज को धरना स्थल बनाया गया।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जीतेन्द्र नैनवाल ने बताया कि 2017 बैच के चयनित अभ्यर्थियों ने डॉ य ट से दो वर्ष का डीएल एड का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। 9 महीने बीत गए हैं। लेकिन, प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दी गई। इससे प्रशिक्षितों में रोष व्याप्त है। नियुक्ति की मांग को लेकर देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में भी धरना प्रदर्शन किया था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण उसे स्थगित करना पड़ा था। विभाग अभी भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाया है। इसलिए बुधवार से शिक्षा मंत्री के आवास के निकट आंदोलन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो प्रशिक्षित उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। धरना देने वालों में प्रकाश रानी, श्वेता राजपाल, प्रीतपाल सिंह, सुरेश, भानु प्रताप, निरंजन सरकार आदि शामिल रहे।