शिक्षा मंत्री स्कूल खोलने के लिए गुरुजी से करेंगे राय मशविरा, कल होगी वर्चुअल बातचीत
-शिक्षामंत्री अरविंद पांडे कल यानी 9 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से बात शिक्षकों से करेंगे बात, वर्चुअल माध्यम से शिक्षा मंत्री 10 हजार शिक्षकों से करेंगे संवाद
देहरादून। सूबे में स्कूल खोलने के लिए अभिवावकों के साथ ही अब शिक्षकों की भी राय ली जाएगी। शिक्षामंत्री अरविंद पांडे इस बारे में कल यानी 9 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से बात शिक्षकों से बात करेंगे। वर्चुअल माध्यम से शिक्षा मंत्री 10 हजार शिक्षकों से जुड़ेंगे।
अनलॉक 5 में केंद्र सरकार की ओर से 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। केंद्र ने साफ किया है कि स्कूल खोलने का निर्णय राज्य अपने स्तर पर लेंगे। उत्तराखंड सरकार वर्तमान में अभिभावकों से राय ले रही है। जिलाधिकारियों को भी सरकार की ओर से इस सम्बन्ध में राय जानने के लिए कहा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे सीधे शिक्षकों से जुड़ रहे हैं। शुक्रवार 9 अक्टूबर को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वर्चुअल क्लास रूम स्टूडियों से शिक्षा मंत्री शिक्षकों से संवाद करेंगे। अभिभावकों व शिक्षकों की राय जानने के बाद ही सरकार स्कूल खोलने के संबंध में निर्णय लेगी।