शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे निभाएं नियुक्ति देने का वचन: जुगरान
-प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर द्विवर्षीय डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में कर रहे धरना प्रदर्शन, आज 25वां दिन
-राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र जुग रान ने निदेशालय पहुंचकर प्रशिक्षितों को दिया समर्थन
-विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही न होते देख डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने गुरुवार (आज) से शुरू किया क्रमिक अनशन
देहरादून (Dehradun)। प्राथमिक विद्यालयों (primary school) में नियुक्ति (appointment) की मांग को लेकर डायट से द्विवर्षीय डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित (dled btc trend) बेरोजगारों का शिक्षा निदेशालय (education directed) में धरना-प्रदर्शन (protest) जारी है। गुरुवार को राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र जुगरान (ex president ravindra jugran) ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनको समर्थन दिया।
जुगरान ने कहा कि विभाग ने युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (Arvind Pandey) प्रशिक्षितों को कई बार नियुक्ति का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन, विभाग प्रशिक्षितों को नजरअंदाज कर रहा है। इससे निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता। जुगरान ने कहा कि शिक्षा मंत्री को नियुक्ति देने का अपना वचन निभाना चाहिए। जल्द से जल्द प्रशिक्षितों को नियुक्ति दी जानी चाहिए। धरना स्थल पर सपना, ज्योति, गोकुल, दीक्षा, भानु प्रताप, राजेंद्र भट्ट, प्रकाश, बृजमोहन, रमाकांत, नवीन कंडियाल, उपेंद्र मेहता, भूपेंद्र, फातिमा आदि प्रशिक्षित मौजूद रहे।
क्रमिक अनशन शुरू
नियुक्ति के संबंध में विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही न होते देख डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने गुरुवार से क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। क्रमिक अनशन पर श्वेता राजपाल, ललिता पाल, संदीप थपलियाल व मानवेंद्र भंडारी बैठे हैं। प्रशिक्षितों ने कहा कि प्रशिक्षितों को जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।