Sat. Nov 23rd, 2024

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ली राजीव और उसके भाई-बहनों की जिम्मेदारी

-बच्चों की पढ़ाई और भरण पोषण का खर्च उठाएंगे शिक्षा मंत्री,  उन्होंने मंगलवार को राजीव का विद्यालय में स्वागत किया

देहरादून (dehradun)। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey) ने अपनी विधानसभा क्षेत्र गदरपुर (gadarpur) के जरूरतमंद बच्चे राजीव सैनी (Rajeev saini) और उसके भाई-बहनों की पढ़ाई और भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली है। सोमवार को पांडे ने उनकी जिम्मेदारी लेने की घोषणा की थी और आज यानी मंगलवार को उस घोषणा को पूरा भी कर दिया।


राजीव की सोमवार को सोखा नगला गुरुद्वारे (sokha nagla durudwara) में अचानक शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई थी। राजीव के पढ़ने की ललक को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने उनकी जिम्मेदारी ली। मंगलवार को उन्होंने विद्यालय में राजीव सैनी का फूल मालाओं से स्वागत किया। पांडे ने कहा कि शिक्षा के प्रति सजग और ललक रखने वाले राजीव सैनी जैसे बच्चे समाज में अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शिक्षा, समर्थ समाज की आधारशिला है। उन्होंने आह्वान किया कि जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं। लेकिन, उनके पास संसाधन नहीं हैं। ऐसे बच्चों की मदद के लिए सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *