शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गेस्ट टीचरों के मानदेय बढ़ाने के निर्णय को बताया ऐतिहासिक
-नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली ही कैबिनेट बैठक में गेस्ट टीचरों के मानदेय बढ़ाने को मंजूरी मिली। इसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़ाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और टीचरों को बधाई दी।
पांडेय ने कहा कि मानदेय बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। विभाग को भी इसके लिए निर्देशित किया गया था। नए मुख्यमंत्री की पहली ही कैबिनेट बैठक में मानदेय बढ़ाने की मंजूरी मिल गई, यह बहुत ही सुखद व ऐतिहासिक निर्णय है।
पांडेय ने कहा बताया कि गेस्ट टीचरों का मानदेय वर्तमान में 15 से हजार रुपए प्रतिमाह है। अब इसे बढ़ा कर 25 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। साथ ही गेस्ट टीचरों की नियुक्ति उनके गृह जनपद में करने के निर्देश भी दिए गए हैं।