जौनसारी संस्कृति के रंग में रंगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, किया हारुल नृत्य
देहरादून। पंचायत भवन के लोकार्पण के लिए जौनसार गए शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे जौनसारी संस्कृति के रंग में रंग गए। समूह नृत्य के दौरान पांडे ने भी लोगों के साथ मिलकर जौनसारी हरुल नृत्य किया।
शिक्षा, खेल, युवा कल्याण व पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे ने शुक्रवार को जौनसार बावर क्षेत्र के ग्राम अष्टाड़ में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के साथ पांडे ने जौनसारी पारंपरिक हारुल नृत्य में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति भव्य और महान है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम उत्तराखंड की पावन धरती के निवासी हैं। पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और केन्द्र सरकार निरंतर जनहित व विकास के काम कर रहे हैं। केन्द्र और राज्य स्तर पर ऐतिहासिक काम किए जा रहे हैं।