Fri. Nov 22nd, 2024

शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने गुरुद्वारा रीठा साहिब में सेवा कार्य कर की साफ-सफाई

-शिक्षा मंत्री ‘गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा’ के तहत कुमाऊं मण्डल प्रवास के पहले दिन पवित्र रीठा साहब पहुंचे

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने ‘गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा’ के तहत कुमाऊं मण्डल प्रवास के पहले दिन पवित्र रीठा साहब गुरुद्वारा (जनपद चम्पावत) में प्रवास किया। उन्होंने रीठा साहिब जी के चरणों में शीश नवाया व प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही सभी के लिए सुख-समृद्धि व स्वस्थ-सुखद जीवन की प्रार्थना की।

शनिवार (आज) सुबह पाण्डेय ने गुरुद्वारा साहब के प्रांगण में कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ साफ-सफाई व सेवा कार्य किया। गुरुद्वारा साहब में आदर, सत्कार व आत्मीय भाव के लिए सभी सदस्यों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

पांडेय ने बताया कि उन्हें श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श स्थली, ऐतिहासिक व प्रसिद्ध रीठा साहिब के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत जिले में ड्युरी गांव में लोदिया व रतिया नदी के संगम पर स्थित धार्मिक व अध्यात्मिक स्थल, शान्ति व आपसी भाईचारा-सांझ का प्रतीक ‘मीठा रीठा साहिब’ गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में अद्भुत आकर्षण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *