Fri. Nov 22nd, 2024

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की नियमावली केन्द्रीय विद्यालयों की तर्ज पर बनेगी, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

-शिक्षा मंत्री ने सोमवार (आज) को अपने विधानसभा स्थित कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड में नए शिक्षा सत्र से संचालित होने वाले अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सेवा नियमावली केन्द्रीय विद्यालयों की तर्ज पर बनेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में खाली पद जल्द भरे जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने अपने विधानसभा (देहरादून) स्थित कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के तहत निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालय के संचालन व
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के उद्घाटन की व्यवस्था कर ली जाय। विभागीय स्तर पर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को एडमिशन का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द निःशुल्क किताबें मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही एक परिसर एक विद्यालय (One Campus One School), नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन व प्रधानाचार्यों की तैनाती को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *