Wed. Dec 17th, 2025

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 1000 जरूरतमंदों को रोज मिलेगा खाना: अरविंद पांडेय

-शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज किया अक्षय पात्र भोजन योजना के तहत केंद्रीयकृत रसोई गदरपुर का शुभारंभ

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने शनिवार (आज) को राजकीय इण्टर कॉलेज गदरपुर (जनपद उधमसिंह नगर) में अक्षय पात्र भोजन योजना के तहत केंद्रीयकृत रसोई गदरपुर का शुभारंभ किया। पांडेय ने पूजा-अर्चना कर सबकी कुशलता की कामना की।

पांडेय ने बताया कि अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन योजना का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्न सभी की मूलभूत आवश्यकता है। कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज से ही गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक हजार गरीबों व असहायों को अक्षय पात्र संस्था प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *