शिक्षामंत्री अरविंद पांडे का वादा नहीं हुआ पूरा, अब शिक्षा निदेशालय में ही मनेगी दीपावली
-शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डीएलएड प्रशिक्षितों से किया तीन दिन के अंदर प्राथमिक शिक्षकों के लिए नियुक्ति की विज्ञप्ति जारी करने का वादा, 3 दिन बीते, विज्ञप्ति नहीं हुई जारी
देहरादून (dehradun)। शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने डीएलएड प्रशिक्षितों (dled trend) से वादा किया था कि तीन दिन के अंदर प्राथमिक शिक्षकों के लिए नियुक्ति (appointment for teachers) की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। लेकिन, 3 दिन बीतने पर भी विज्ञप्ति (advertisement) जारी नहीं हुई, इससे प्रशिक्षितों में रोष है।
शिक्षा मंत्री की ओर से विज्ञप्ति जारी करने के आश्वासन बाद प्रशिक्षितों ने क्रमिक अनशन और रात का धरना खत्म कर दिया था। लेकिन, वह शिक्षा निदेशालय में डटे हुए हैं। शनिवार को आंदोलन के 41वें दिन उत्तराखंड डायट डीएलएड संघ ने शिक्षा निदेशालय (education directed nanoorkheda) ननूरखेड़ा में बैठक (meeting) की। इस अवसर पर ऊधमसिंहनगर डायट के प्रशिक्षित भूपेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि शिक्षा मंत्री की ओर से दिये गये समयानुसार आज तक विज्ञापन जारी हो जाना चाहिए। इसी उम्मीद से सभी जनपद के प्रशिक्षित देहरादून में डटे हैं। सब नियुक्ति की खबर आने व विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे थे। तय किया गया था कि विज्ञापन जारी होते ही वह अपने जनपदों को प्रस्थान करेंगे। परिवार के साथ दीपावली त्यौहार मनाएंगे। लेकिन, सब लगता है दीपावली शिक्षा निदेशालय में ही मनेगी।
बैठक में संदीप सागर, मनीष जोशी, विजय बिष्ट, रंजीत असवाल, पंकज डंगवाल, पवन मुस्युनी, हिमांशु जोशी, शुभम पन्त, धीरेन्द्र खाती, राजेन्द्र भट्ट, दिलीप पंवार, श्वेता राजपाल, दीक्षा राणा, देवेश जोशी, भूपेंद्र नाथ, देवेन्द्र कोरंगा, मुकेश चौहान, अरविंद नेगी आदि मौजूद रहे।