शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उनके जन्मदिन पर हॉर्डिंस लगाने से किया मना, समर्थकों से की ये अपील
-आगामी 20 मई को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का जन्मदिन है। समर्थक नेताओं के जन्मदिन पर बड़े बड़े होर्डिग लगाते हैं। लेकिन, कोरो ना महामारी को देखते हुए पांडे ने समर्थकों को जन्मदिन पर बधाई के होर्डिग न लगाने का अनुरोध किया है। पांडे ने अपील की कि समर्थक होर्डिग पर रुपया खर्च करने के बजाय रक्तदान करें, पौधरोपण करें।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने समर्थकों से उनके जन्मदिन पर बधाई के होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा की कोरो ना महामारी के इस भयानक दौर में बधाई संदेश के लिए होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर पर रुपया खर्च न करें। पांडे ने वीडियो संदेश जारी कर समर्थकों से अपील की है।
गौरतलब है कि आगामी 20 मई को पांडे का जन्मदिन है। जन्मदिन पर समर्थक प्रदेशभर में बधाई देने के लिए होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर लगाते हैं। लेकिन, पाण्डे जी ने समर्थकों से निवेदन किया कि इस संकटकाल में सामुदायिक व सेवा भावना के अनुरूप ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान करें। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में ऑक्सीजन की महत्ता व पर्यावरण सुरक्षा एवं संवर्द्धन को देखते हुए पौधरोपण करें।
उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग कोरोना गाइड लाइन्स का पूरी तरह पालन करें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हमेशा मास्क का प्रयोग करें। हम सभी मिलकर कोरोना महामारी को हराने के लिए एकजुट होकर कार्य करें ताकि इसे मात दी जा सके।