शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने छात्र-शिक्षकों से की बात, कहा.. बेखौफ होकर आएं स्कूल
-शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को नवोदय विद्यालय तपोवन देहरादून से वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से 500 वर्चुअल क्लासरूमयुक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से किया संवाद
देहरादून (dehradun)। सोमवार 2 नवम्बर को स्कूल खुलने के बाद आज शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (arvind Pandey) ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से सीधी बात की। उन्होंने छात्र-छात्राओं (students) से कहा कि वह बेखौफ होकर स्कूल आएं। स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, उन्हें कतई डरने की जरूरत नहीं है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को नवोदय विद्यालय तपोवन (navodaya vidyalaya tapovan dehradun) देहरादून से वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से 500 वर्चुअल क्लासरूमयुक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों ओर 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद किया।
पांडे ने विद्यालयों में कोविड-19 महामारी से सुरक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को सुना। साथ ही विद्यालयों के समय, फर्नीचर, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ऑनलाइन पढ़ाई, पाठ्यक्रम, पठन-पाठन आदि विषयों पर बातचीत की। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल एमएस बिष्ट, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती आदि मौजूद थे।
समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश
शिक्षा मंत्री ने रवाईखाल, गोचर जनपद चमोली, चंपावत, सेलाकुई, हररावला जनपद देहरादून, बेतालघाट, रामनगर जनपद नैनीताल, दिनेशपुर, गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर, टाशीपुर जनपद हरिद्वार, बागेश्वर, लैंसडाउन जनपद पौड़ी, डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़, अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग, चंबा जनपद टिहरी और उत्तरकाशी के विद्यालयों की समस्यायें सुनीं। साथ ही तत्काल समस्या समाधान के निर्देश दिए।