Mon. Nov 25th, 2024

अटल आदर्श विद्यालयों की रोज होगी मॉनीटरिंग, शिक्षा मंत्री ने ली बैठक

-शिक्षा मंत्री के विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डेय ने गुरुवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए सत्र से अटल आदर्श विद्यालय शुरू होंगे, जो शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। इनकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग होगी।

इन बिंदुओं पर हुआ विचार विमर्श

बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ ही राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों की तैनाती, फीस एक्ट पर कार्रवाई, अशासकीय विद्यालयों में आयोग के माध्यम से नियुक्ति, शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण, प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में विद्यालयी शिक्षा सचिव, निदेशक एससीईआरटी, निदेशक बेसिक/माध्यमिक शिक्षा मौजूद रहे।

तीरथ के नेतृत्व होगा चहुंमुखी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। आमजन के हितों के लिए जनकल्याणकारी कार्यों को सुचारु रूप से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *