Fri. Nov 22nd, 2024

शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना मरीजों के लिए किए जा रहे काम की जानकारी ली, अधिकारियों को दिए निर्देश

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में हुई ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक। इस दौरान पूर्व विधायक जसपुर डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल भी मौजूद रहे

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने जसपुर (जनपद उधमसिंहनगर) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव और जनहित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में हुई समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ ही पूर्व विधायक जसपुर डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल भी मौजूद रहे।

पाण्डे ने बैठक के दौरान वर्तमान विषम परिस्थितियों में आमजन की सुरक्षा व सुविधा के लिए किये जा रहे कार्यों/प्रयासों और स्वास्थ्य सम्बन्धी संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली। पाण्डे ने केंद्र के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।

पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने व बचाव के लिए हरसंभव कार्य/प्रयास किये जाएँ। सभी की सुरक्षा के लिए कोरोना गाइड लाइन्स का पूरी तरह से पालन कराया जाये। होम क्वारंटाइन, कोविड केयर सेंटर, अस्पतालों में सभी कोरोना पोसिटिव लोगों का पूरा ध्यान रखा जाये। सरकारी योजनाओं के हिसाब से सभी लाभान्वित हों यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *