शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने किया इनकार, डीएलएड प्रशिक्षित निराश
-शिक्षा सचिव ने डीएलएड प्रशिक्षितों लिए विशेष प्रावधान कर नियुक्ति देने से किया इंकार। शिक्षा सचिव के इनकार से शिक्षा निदेशालय में आंदोलित प्रशिक्षत आक्रोशित हो गए। आक्रोशित प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय (education directed) में की जमकर नारेबाजी, आंदोलन उग्र करने की चेतावनी
देहरादून (Dehradun)। डीएलएड प्रशिक्षितों (dled trend) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को शिक्षा सचिव (education secretary) आर मीनाक्षी सुंदरम (R Meenakshi Sundaram) से मुलाकात (meeting) की। प्रशिक्षितों में विशेष प्रावधान कर डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की मांग उनके समक्ष रखी। लेकिन, शिक्षा सचिव ने उनके लिए विशेष प्रावधान कर नियुक्ति देने से इंकार कर दिया।
शिक्षा सचिव के इनकार से शिक्षा निदेशालय में आंदोलित प्रशिक्षत आक्रोश में आ गए। आक्रोशित प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय (education directed) में चारों ओर नारेबाजी (protest) की। प्रशिक्षितों के चेतावनी दी की आंदोलन को उग्र किया जाएगा। प्रशिक्षितों ने कहा कि विभाग का रवैया निराशाजनक है। लेकिन, प्रशिक्षित चुप बैठने वाले नहीं हैं, अपनी नियुक्ति का अधिकार लेकर रहेंगे। चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़े।
क्रमिक अनशन और धरना रहा जारी
नियुक्ति की मांग के लिए डायट डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षितों का धरना 35वें दिन व क्रमिक अनशन भी जारी रहा। सोमवार को क्रमिक अनशन पर गुरप्रीत सिंह, वीरेंद्र लोहानी, चंदन बिष्ट, देवेश जोशी बैठे।धरना देने वालों में गौरव यादव, सोनिया, महेश, नितीश, स्वाति, भूपेंद्र, गणेश, सपना, दीपक बिष्ट, गौरव रावत, रंजीत आदि शामिल रहे।