Sat. Nov 23rd, 2024

एक अगस्त से खुलेंगे डिग्री कालेज, 25 अगस्त से परीक्षा

देहरादून। सूबे के महाविद्यालय एक अगस्त से खुल जाएंगे। साथ ही 25 अगस्त से महाविद्यालयों में परीक्षाएं भी शुरू हा जाएगी। गुरुवार को हुई मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया।
सचिवालय में हुई बैठक के बाद जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अगस्त से महाविद्यालयों में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को आने के आदेश दिए गए हैं। 25 अगस्त से 25 सितम्बर तक परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं के बाद एक महीने में परीक्षा परिणाम आ जाएगा। इसके अलावा सभी कालेजों में ऑफ़लाइन परीक्षा कराने पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि यूजीसी से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को पांच विश्वविद्यालयों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें परीक्षाओं की रणनीति पर चर्चा हुई। यूजीसी ने गत सोमवार को अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर नई गाइड लाइंस जारी की थीं। इसके तहत विवि को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराने को कहा है।

बैठक में मौजूद रहे इन विश्वविद्यालयों के कुलपति
दून विवि, कुमाऊं विवि, उत्तराखंड मुक्त विवि, श्रीदेव सुमन विवि और उत्तराखंड आवासीय विवि अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *