खुशखबरी: पति-पत्नी दोनों नौकरी वाले तो एक की लगेगी चुनाव में ड्यूटी, रुड़की की अनु शर्मा की थी मांग
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में जो पति पत्नी सरकारी नौकरी में हैं, उनके लिए खुशखबरी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें बड़ी राहत दी है, अब उनमें से किसी एक की ही चुनाव में ड्यूटी लगेगी। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेज दिया है।
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की उप-सचिव हिमाली जोशी पेटवाल ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों/ जिला निर्वाचन अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत, नगर स्थानीय निकायों, जिला योजना समितियों के सामान्य/उप निर्वाचन निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सरकारी नौकरी कर रहे पति पत्नी में से एक की ही ड्यूटी लगाई जाए।
अनु शर्मा के पत्र पर लिया आयोग ने निर्णय
जनपद हरिद्वार की रुड़की निवासी अनु शर्मा ने महिला आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि सरकारी नौकरी कर रहे पति-पत्नी की पारिवारिक समस्याओं को देखते हुए चुनाव में एक की ही ड्यूटी लगाई जाए। एक को चुनाव ड्यूटी में मुक्त राज्य जाय। महिला आयोग ने अनु शर्मा के अनुरोध को जायज मानते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा और समस्या से अवगत कराया। महिला आयोग के पत्र के बाद निर्वाचन आयोग ने भी राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।