राजधानी देहरादून में चलेगी इलैक्ट्रिक बसें, ट्रायल रन को मुख्यमंत्री ने किया फ्लैग ऑफ
-राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून में इलैक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई है। इस वित्तीय वर्ष में सरकार को 30 बसें चलाने की योजना है। शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन हुआ
देहरादून (dehradun)। राजधानी देहरादून (dehradun capital) में जल्द ही इलैक्ट्रिक बसें (electric buses) चलेंगी। शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन (trayal run) हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने मुख्यमंत्री आवास (cm (house) में ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ flag of) कर शुभारम्भ किया। शहर में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Dehradun smart City limited) इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में इलैक्ट्रिक बसों की शुरूआत अच्छी पहल होगी। पर्यावरण की दृष्टि से भी यह राज्य के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी व सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इस वित्तीय वर्ष में चलेंगी 30 बसें
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्मार्ट सिटी देहरादून के तहत इस वित्तीय वर्ष में 30 बसें चलाई जाएंगी, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि धीरे-धीरे मसूरी, ऋषिकेश व हरिद्वार तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का भी प्रयास है कि वर्ष 2030 तक संपूर्ण देश में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाए।