पर्यावरण बचाने को घर से हो शुरूआत: शर्मा
-केदार नगर महानगर देहरादून की ओर से आयोजित की गई अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता (पर्यावरण गतिविधि कार्यक्रम)
देहरादून (Dehradun)। देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज
बंजारावाला (dehra public inter college) में केदार नगर महानगर देहरादून की ओर से अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता (पर्यावरण गतिविधि कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संयोजक व केदार नगर पर्यावरण संयोजक जगदम्बा नौटियाल (jagdamba Nautiyal) ने ईको ब्रिक बनाए जाने के लिए प्रयोगात्मक रूप से जानकारी दी।
महानगर पर्यावरण संयोजक डॉ भवतोष शर्मा (bhavtosh Sharma) ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने घर से ही शुरूआत करने का आह्वान किया। उन्होंने अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता के लिए विद्यालय व विद्यार्थी के पंजीकरण व भाग लेने की विस्तार से जानकारी दी।
महानगर पर्यावरण सोशल मीडिया प्रमुख रमेश रावत (Ramesh Rawat) ने पर्यावरण को बचाने में मीडिया की भूमिका पर विस्तार प्रकाश डाला। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी से पर्यावरण के लिए काम करने व अपने काम को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित/प्रसारित करने को कहा।
कार्यक्रम में नगर संघचालक कृष्णानंद भट्ट, विनोद पुंडीर, सुशील थपलियाल, आयुष ध्यानी सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।