उत्तराखंड: हरीश रावत के सुर बदले, कहा… हाईकमान ही तय करेगा मुख्यमंत्री
-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। उनके इस बयान को आला कमान को साफ संकेत बताया जा रहा था कि जीतने की स्थिति में हरीश रावत बतौर मुख्यमंत्री अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने पर मुख्यमंत्री को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुर बदल गए हैं। अब रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, हाईकमान ही तय करेगा। मतदान खत्म होने के बाद हरीश रावत ने कहा था कि पार्टी की सरकार बनने पर वह या तो मुख्यमंत्री बनेंगे या घर बैठ जाएंगे।
मतदान के अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। उनके इस बयान को आला कमान को साफ संकेत बताया जा रहा था कि जीतने की स्थिति में हरीश रावत बतौर मुख्यमंत्री अपनी दावेदारी पेश करेंगे। लेकिन, शुक्रवार को उनके सुर बदल गए। रावत ने कहा कि उन्होंने अपनी बात कही है। मुख्यमंत्री बनने या फिर घर बैठने की बात जिस संदर्भ में कही गई है, वह ठीक है।
भाजपा मिल रहा 2016 के पाप का फल
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा विधायक व प्रत्याशी अपनी ही पार्टी के लोगों पर चुनाव हराने का आरोप लगा रहे हैं। वह भाजपा का 2016 का पाप है। उसे उसके पाप का फल मिल रहा है। भाजपा के कई विधायक अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं।