पूर्व दर्जाधारी याकूब सिद्दकी गिरफ्तार, 14 दिन के लिए भेजा जेल
-पुलिस के साथ मारपीट के मामले में हुई गिरफ्तारी, मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मारपीट व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस 2 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
देहरादून (dehradun): कांग्रेस प्रदेश महामंत्री (Congress state president) और पूर्व दर्जाधरी याकूब सिद्दीकी (yakub siddki) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। याकूब को कोर्ट (court) में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत (arrested) में जेल (jail) भेज दिया गया है। याकूब सिद्दीकी पर बौराड़ी में पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप है।
गौरतलब है कि पुलिस ने बौराडी नई टिहरी (bauradi new Tehri) में याकूब सिद्दकी सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद और 10 अन्य के खिलाफ मारपीट व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस याकूब सिद्दीकी के भाई अब्बास को पहले ही हिरासत में ले चुकी थी। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। याकूब सिद्दकी को पुलिस ने गुरुवार को याकूब को देहरादून में गिरफ्तार किया। पुलिस दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।