उत्तराखंड में प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों का होगा समायोजन व एकीकरण
-समायोजन व एकीकरण के काम के लिए डॉ नीरज खैरवाल (Dr Neeraj khairwal) की अध्यक्षता में कमेटी गठित
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का समायोजन व एकीकरण किया जाएगा। सरकार ने इसकी तैयारी कर रही है। समायोजन व एकीकरण के काम के लिए डॉ नीरज खैरवाल (Dr Neeraj khairwal) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।
मुख्यमंत्री ने निजी सचिव विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan) के कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालयों के समायोजन व एकीकरण का काम जनपद उधमसिंहनगर (udham singh nagar) की तर्ज पर किया जाएगा। समिति में निदेशक माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा सदस्य सचिव होंगे। जबकि, सभी जिला अधिकारी सदस्य होंगे। समिति सभी पहलुओं का अध्ययन कर एक महीने के अंदर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।