Mon. Nov 25th, 2024

उत्तराखंड में किसानों के बंद का कुछ स्थानों पर दिखा असर

-कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने व एमएसपी पर कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को भारत बंद शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के कई जिलों में बंद का असर दिख रहा है। किसान संगठनों द्वारा यह बंद सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए किया गया है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। किसानों के भारत बंद का असर सोमवार सुबह से ही उत्तराखंड में भी दिख रहा है। बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में बंद को लेकर किसानों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। सोमवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से ज्यादातर दुकानें बंद हैं। यहां पुलिस तैनात की गई है। वहीं, राजधानी देहरादून में बंद का कोई असर नहीं दिखा।

प्रदर्शनकारियों ने बाजपुर में हाईवे पर वाहनों को रोक दिया है। सूचना पर पुलिस के साथ सीओ मौके पर पहुंचे हैं। जसपुर में जुलूस निकालकर बाजार बंद कराए गए। काशीपुर का मुख्य बाजार भी बंद रहा। काशीपुर में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। मुख्य मार्केट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हल्द्वानी में अधिकतर दुकानें, फल-सब्जी मंडी खुली हुईं हैं। अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा एवं अन्य संगठनों के लोगों ने जुलूस निकाला।

देहरादून में व्यापारिक संगठन ने बंद को समर्थन देने से किया इंकार 

कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बंद के दौरान भाकियू टिकैत देहरादून में घंटाघर से डीएम ऑफिस तक शांतिपूर्वक मार्च निकाला और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। देहरादून में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अलावा किसी भी अन्य व्यापारिक संगठन ने बंद को समर्थन नहीं दिया है। भाकियू की प्रदेश प्रभारी ऊषा तोमर ने कहा कि किसी भी संगठन पर न तो कोई दबाब डाला जाएगा, न ही जबरदस्ती बंद कराया जाएगा। किसान शांतिपूर्ण ढंग से डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति तक अपनी मांग पहुंचाएंगे।

रुड़की में बंद का खास असर नहीं

रुड़की में फिलहाल बंद का खास असर नहीं है, बाजार खुले हैं। हरिद्वार में भी बाजार खुले हैं। यहां भाकियू की ओर से रैली निकाली जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के तहत सोमवार को डोईवाला का बाजार सुबह पूरी तरह से बंद रहा। केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में किसानों ने डोईवाला चौक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरदीप सिंह, जाहिर अंजुम, याकूब अली, इंद्रजीत सिंह, लाडी बलवीर सिंह मौजूद रहे।

गौरतलब है कि तीन कृषि काननों को वापस लेने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर किसान गत 300 से भी अधिक दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देश में आंदोलित हैं। केंद्र सरकार की ओर से कोई संज्ञान न लेने से आहत किसानों ने सोमवार को भारत बंद का एलान किया है। यह बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *