किसानों के अनशन को लेकर कैप्टन अमरिंदर और केजरीवाल में घमासान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद के बीच हुई तू तू मैं मैं। खुद को घोषित कर रहे किसान समर्थक
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। कृषि कानून (agricultural Bill) वापस लेने को लेकर आंदोलन (protest) कर रहे किसानों ने आज उपवास (fast) का ऐलान किया। लेकिन, उपवास को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री (cm of Panjab) कैप्टन अमरिंदर सिंह (amrindar Singh) और दिल्ली के मुख्यमंत्री (cm of dehli) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के बीच जुबानी घमासान हो गया। दोनों एक दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। उनकी तू तू मैं मैं तो खुद को किसानों का पक्षधर होने की होड़ के रूप में देखा जा रहा है।
केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शनकारी किसानों (farmers) के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उनके समर्थन में उपवास कर रहे हैं। केजरीवाल के उपवास के फ़ैसले को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाटक कहा। कैप्टन की ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर ‘किसान आंदोलन बेचने’ का आरोप लगा दिया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूं। दिल्ली के स्टेडियम को जेल नहीं बनने दिया। केंद्र से लड़ा। मैं किसानों का सेवादार बनकर उनकी सेवा कर रहा हूं, आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ़ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली और किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?