दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पर योगेन्द्र यादव व राकेश टिकैत सहित 26 किसान नेताओं पर मुकदमा
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा (tractor raili) को लेकर योगेन्द्र यादव, राकेश टिकैत (yogendra yadav and rakesh tikait) समेत 26 किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज (fir) हो गया है। हिंसा के खिलाफ अब तक 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah took meeting) के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में दिल्ली में कल के किसानों के उपद्रव फैलाने पर गंभीर विचार विमर्श हुआ।
एफआईआर में इन किसान नेताओं का नाम
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के खिलाफ दर्ज किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इनमें दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम शामिल हैं। एफआईआर में में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है।