किसान आन्दोलन के समर्थन में देहरादून से किसानों का जत्था गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना
-किसान सभा के राज्य महामंत्री व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर नौटियाल ने झंडा दिखाकर किसानों को किया रवाना
देहरादून (dehradun)। तीन किसान कानूनों (agricultural act) के खिलाफ दिल्ली और देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे किसान आन्दोलन (protest) के समर्थन में देहरादून से किसानों का जत्था गाजीपुर बॉर्डर (gajipur border) के लिए रवाना हुआ। किसान सभा के राज्य महामंत्री व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर नौटियाल (gangadhar Nautiyal) ने झंडा दिखाकर किसानों को रवाना किया।
जत्थे का नेतृत्व उतराखंड किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण (surendra Singh sajwan) कर रहे हैं। जत्थे में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व किसान सभा के राज्य कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली, पूर्व जिला पंचायत के सदस्य देहरादून के महामंत्री कमरूद्दीन, पूर्व प्रधान व जिला उपाध्यक्ष सुन्दर थापा, सीटू राज्य अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सीटू महामन्त्री लेखराज, देहरादून के अध्यक्ष किशन गुनियाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, संयुक्त सचिव मामचंद, एआईएलयू के राज्य संयोजक शम्भू प्रसाद ममगाईं, बार कौसिंल उत्तराखण्ड के सदस्य एडवोकेट रंजन सौलंकी, एसएफआई राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चौहान, पूर्व महामंत्री देवेंद्र, पूर्व जिला महामंत्री राजेश चौहान, अमन कण्डारी, डीवाईएफआई नेता जितेंद्र गुप्ता, किसान नेता संत कुमार, सुनील धस्माना, कयूम, सोनी, जयपाल सिंह आदि शामिल हैं ।