Wed. May 28th, 2025

उत्तराखंड में आज रात से लागू हो जाएगी फास्टैग व्यवस्था, आज ही लगवा लें फास्टैग.. नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना रुपया

-केंद्रीय मंत्रालय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजा है पत्र

देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड के सभी टोल ब्रिजों (toll bridge) पर मंगलवार 16 फरवरी यानी कल से फास्टैग (fastag) व्यवस्था लागू हो जाएगी। जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा होगा, उनसे डबल शुल्क (double fee) वसूला जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव (chief secretary) को पत्र भी भेजा है।
मंत्रालय ने वाहनों पर फास्टैग लगाने की तिथि कई बार बढ़ाई। पहले 31 दिसंबर फास्टैग लगाने की अंतिम तिथि रखी गई थी। एक जनवरी से फास्टैग की अनिवार्यता लागू होनी थी, लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने राहत देते हुए अंतिम तिथि 15 फरवरी कर दी थी।

उत्तराखंड के परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड में वर्ष 2017 से सभी नए वाहनों पर फास्टैग लग रहे हैं। मंत्रालय ने 15 फरवरी की रात 12 बजे से सभी वाहनों (दोपहिया व तिपहिया को छोड़कर) पर अनिवार्य कर दिया है। जिन्होंने अभी तक फास्टैग नहीं लगाया है, वह तत्काल लगवा लें।

यह होता है फास्टैग

फास्टैग एक प्रकार का टैग या स्टिकर होता है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन(आरएफआईडी) तकनीक पर फास्टैग काम करता है। इसके जरिए टोल प्लाजा पर लगे कैमरे स्टिकर के बार-कोड को स्कैन कर लेते हैं और टोल फीस अपने आप फास्टैग के वॉलेट से कट जाती है। इसके इस्तेमाल से वाहन चालक को टोल टैक्स के भुगतान के लिए रुकना नहीं पड़ता है।

फास्टैग ऑनलाइन/ऑफलाइन उपलब्ध

फास्टैग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। फास्टैग किसी भी बैंक, अमेजन, फ्लिप कार्ड, पेटीएम जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 23 ऑथराइज्ड बैंक, रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पॉइंट ऑफ सेल से भी फास्टैग ले सकते हैं। देशभर में 30 हजार पॉइंट ऑफ सेल पर फास्टैग उपलब्ध हैं।

फास्टैग के लिए जरूरी हैं, यह दस्तावेज

फास्टैग को खरीदने के लिए ड्राइवर के लाइसेंस व वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी पड़ती है। बैंक केवाईसी के लिए यूजर्स के पैन कार्ड या आधार कार्ड की कॉपी भी मांगते हैं। जिस बैंक का फास्टैग होगा, उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा ई-वॉलेट, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी या नेट बैंकिंग के जरिये भी रिचार्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *