देहरादून की युवती को फेसबुक की दोस्ती पड़ी भारी, लगी लाखों की चपत
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। देहरादून निवासी एक युवती को फेसबुक की दोस्ती भारी पड़ गई। विदेशी युवक ने युवती को गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 1.68 लाख रुपए ठग लिए। युवती ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर डोलमा पी ने तहरीर दी है। तहरीर में बताता गया है कि करीब चार महीने पहले रिचर्ड वाटकिंस नाम से फेसबुक पर बने एकाउंट से उसे फ्रेंड रिक्वेट आई, जिसे पीड़िता ने स्वीकर कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 13 अगस्त को रिचर्ड ने कहा कि वह उसके लिए विदेश से कीमती गिफ्ट भेज रहा है। गिफ्ट 16 अगस्त को उसके पास पहुंच जाएगा।
16 अगस्त को पीड़िता को फोन कॉल आई। कॉल करने वाले बताया कि वह कस्टम ऑफिस से बोल रहा है। उनका पार्सल यहां अटका हुआ। क्लियर कराने के लिए 28 हजार रुपये देने होंगे। पीड़ित को एक एकाउंट नंबर दिया गया। उसमें पीड़िता ने 28 हजार रुपये जमा करवा दिए। थोड़ी देर बाद फिर कॉल आई। इस बार 52 हजार रुपये टैक्स मांगा। यह भी पीड़िता ने दे दिया।
दो दिन बाद पीड़िता को फिर से कॉल आई। इस बार पार्सल भेजने के लिए 87,900 रुपये मांगे गए। पीड़िता ने उनके दिए बैंक खाते में यह रकम भी जमा करवा दी। इसके बाद भी और रकम जमा करने के लिए कॉल आई तो पीड़ित को समझ आने लगा कि उसके साथ ठगी हो रही है। थानाध्यक्ष रौतेला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर क्लेमनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।