Thu. Nov 21st, 2024

संडे फिल्मी गपशप: करण देओल… क्या भुना पाएंगे दूसरा मौका

शब्द रथ न्यूज। करण देओल यानी देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि। अभिनेता धर्मेन्द्र के पोते और अभिनेता सनी देओल के बेटे। करण की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ 2019 में रिलीज हुई। अभिनय करण के खून में है। लेकिन, करण की पहली डेब्यू फिल्म नहीं चल पाई। करण इससे निराश नहीं हैं। बल्कि, वह नई फिल्म के लिए मेहनत कर रहे हैं।’पल पल दिल के पास’ सनी देओल ने खुद निर्देशित की थी। इसके निर्माता भी वही थे। फिल्म में करण के साथ न्यू कमर सहर सांबा थी।


करण को एक मौका और देंगे सनी

सनी अपने बेटे करण को एक और मौका देना चाहते हैं। लेकिन, इस बार फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे, हालांकि फिल्म प्रोड्यूसर करेंगे। फिल्म का निर्देशन बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर को सौंपेंगे।
करण की नई फिल्म एक्शन फिल्म होगी या लव स्टोरी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। अटकलें हैं कि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नजर आ सकता है। देखना ये है कि क्या करण दूसरा मौका भुना पाएंगे।

स्टार वॉर्स’ देखकर जागा एक्टिंग में इंटरेस्ट

बचपन से ही फिल्में देखने का शौक रहा है। पापा के पास डीवीडी का बड़ा कलेक्शन है। उसकी सारी फिल्में देख चुका हूं। नतीजा यह रहा कि उस उम्र में मैं दिन-दिनभर टीवी के सामने बैठा रहता था। मैं कल्पना की दुनिया में खो जाता था। कई बार फिल्म देखते-देखते इतना डूब जाता था कि खुद को हीरो समझने लगता था। ऐक्टिंग में मेरा इंट्रेस्ट जॉर्ज लूकस की फिल्म ‘स्टार वॉर्स’ देखने के बाद जागा। मैं उससे काफी प्रभावित हूं।

पापा की अर्जुन और दादा जी की चुपके चुपके के रीमेक में काम करने की तमन्ना

12 साल की उम्र से मैं रैप कर रहा हूं। रैप का इंट्रेस्ट दादा जी (धर्मेंद्र) की वजह से डिवेलप हुआ। वो इसलिए कि दादाजी को शायरियां लिखते देखता था। तभी मेरे दिमाग में खयाल आया कि क्यों न अपनी पीढ़ी के हिसाब से रैप करना शुरू करूं। मां तमन्ना पापाजी की ‘अर्जुन’ और दादा जी की ‘चुपके-चुपके’ के रीमेक में काम करने की है। मुझे ऐक्शन फिल्में अच्छी लगती हैं, इसलिए चाहता हूं कि ऐक्शन वाले किरदार ही मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *