कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा समेत 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा समेत 25-30 लोगों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बहुगुणा सहित सभी लोग बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
शुक्रवार को प्रभु लाल बहुगुणा के नेतृत्व में 30-35 लोगों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पीछे कोविड-19 श्मशान घाट बनाने का विरोध करते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन के लिए अनुमति पत्र दिखाने को कहा। लेकिन, वह लोग अनुमति पत्र नहीं दिख नहीं पाए। जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए प्रभु लाल बहुगुणा, सूरत सिंह नेगी ,अनिल क्षेत्री, महेंद्र सिंह रावत सहित 25-30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के जारी निर्देशों का उल्लंघन किया। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।