6 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा, विद्युत विभाग ने उठाया बड़ा कदम
देहरादून। विद्युत विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विद्युत उप केंद्र विकासनगर में तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार ने गुरुवार को 6 बिजली चोरों के खिल्फ विकासनगर थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि सतर्कता ईकाई की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी शिकायत पर छापेमारी की थी। छापेमारी में 6 घरों में गलत तरीके से तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।
बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए लोग, जिनके खिलाफ हुआ मुकदमा
रिहाना पत्नी गुलबहार निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर, गुलशाना पत्नी वहीद अहमद निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर, शहर आज पत्नी मोहम्मद अख्तर निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर, रहीस पुत्र इरफान निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर, अख्तरी पत्नी तहजीब हसन निवासी नवाबगढ़ थाना विकासनगर और
हसीन पुत्र शेरजंग निवासी नवागढ़ थाना विकासनगर।