Wed. Dec 17th, 2025

उत्तराखंड में पांच आईएएस का सुपर स्केल में प्रमोशन

-2005 बैच के हैं प्रमोशन पाने वाले अधिकारी, जल्द होगी नई तैनाती

देहरादून (dehradun)। राज्य में 2005 बैच के पांच आईएएस अफसर (IAS officer) सुपर टाइम स्केल में प्रमोट (pramoted) हो गए हैं। इसके आदेश (order released) भी जारी हो गए है। माना जा रहा है कि प्रमोशन के साथ ही जल्द ही नए तैनाती आदेश भी जारी हो सकते है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 2005 बैच के आईएएस रंजीत सिन्हा, एसए मुरुगेशन, विनोद प्रसाद रतूड़ी, सुशील कुमार और हरि चंद्र सेमवाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *