Mon. Nov 25th, 2024

लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को छात्र कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

-नरेन्द्र सिंह नेगी का नया गीत कॉपी कर अपने यूट्यूब चैनल पर डाला। नेगी से मांगी 20 हजार की फिरौती। फिरौती न देने पर गीत को फर्जी अकाउंट में अपलोड करने की दे रहा था धमकी, शिकायत पर पुलिस ने दबोचा

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी (folk singar Narendra Singh negi) को एक युवक ब्लैकमेल (blackmail) कर रहा था। नेगी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार (arrested) कर लिया। हालांकि, थाने में लिखित माफी मांगने बाद नेगी सिफारिश पर ही पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।
दरअसल, 12वीं में पढ़ (student) रहे जिला पौड़ी गढ़वाल (district pauri garhwal) के एक छात्र ने नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत ‘कुछ त बात होली’ कॉपी कर अपने यूट्यूब चैनल में डाल लिया। इसके बाद उसने नेगी को कहा कि मेरे बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपए जमा कराआे, नहीं तो इस गीत को 20-25 फर्जी अकाउंट खोलकर उनमें अपलोड कर दूंगा। नेगी ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद नेगी ने साईबर क्राइम के तहत पौड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस छात्र को गिरफ्तार कर थाने के आई। छात्र ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली। इस पर नेगी का दिल भी पसीज गया और उन्होंने पुलिस को पत्र देकर उसे छोड़ने के लिए कहा। इस पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।

आरोपी मात्र 17 साल का युवक था। अभी पढ़ ही रहा है। उसने लिखित में माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही। पुलिस व कानूनी कार्रवाई से उसका भविष्य खराब हो जाता, इसलिए उसे छोड़ने के लिए कहा गया।

नरेन्द्र सिंह नेगी
लोक गायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *