स्कूलों में बच्चों को मिलेगा पका हुआ भोजन, आदेश जारी
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में अब पका पकाया भोजन मिलेगा। शिक्षा सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इसके आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते विद्यालयों में पका पकाया भोजन नहीं दिया जा रहा था। लेकिन, अब कोरोना से मिली राहत के चलते विद्यालयों में भोजन पकाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
शुक्रवार को शिक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के संचालन सम्बन्धी निर्देश जारी किये है। कुछ प्रतिबंधों के अधीन जारी निर्देर्शों में स्पष्ट किया गया है कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से आच्छादित विद्यालयों में पका-पकाया भोजन दिया जाएगा। इसके लिए निर्धारित कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप भोजन बनाने की अनुमति दी जाती है।