Tue. Jan 20th, 2026

उत्तराखण्ड में आयोजित होगा अन्न उत्सव, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

-अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा अन्न उत्सव। उत्सव के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनाके प्रति लोगों जागरुक किया जायेगा।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में (नवरात्रि के दौरान) अन्नोत्सव आयोजित किया जायेगा। उत्सव के माध्यम से भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के प्रति लोगों को जागरुक किया जायेगा। उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्त्योदय व प्राथमिक परिवार के राशनकार्ड धारकों को मई से नवम्बर तक 5 किलो खाद्यान निशुल्क दिया जा रहा है।

अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को राज्य के सभी 9230 सरकारी राशन की दुकानों में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन संवाद भी करेंगे।

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, संस्कृति विभाग, आईटीडीए व एनआईसी की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव शैलेष बगोली, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते, सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति भूपाल सिंह मनराल, अपर सचिव प्रताप सिंह शाह, अपर आयुक्त पीएस पांगती, संयुक्त आयुक्त डॉ एमएस विसेन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *