Sat. Nov 23rd, 2024

विवादों में रही वन आरक्षी परीक्षा का परिणाम जारी, वेबसाइट पर देखें परिणाम

-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 16 फरवरी 2020 को कराई थी वन आरक्षी परीक्षा

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विवादों में रही वन आरक्षी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। वन आरक्षी के 1218 पदों के लिए लिखित हुई थी। आयोग ने वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी www.sssc.uk.gov.in पर लॉग इन कर परिणाम चेक कर सकते हैं।परीक्षा में 98 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि 16 फरवरी 2020 को वन आरक्षी परीक्षा हुई थी। परीक्षा केंद्रों में नकल को लेकर यह परीक्षा चर्चा में रही थी। परीक्षा की एसआइटी जांच भी हुई। अब जाकर परिणाम घोषित हुआ है।

पास अभ्यर्थी देंगे फिजिकल परीक्षा

वन आरक्षी परीक्षा में 2326 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। यह अभ्यर्थी 1218 पदों के लिए फिजिकल परीक्षा शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोपी अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों के खिलाफ आयोग अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रहा है।

ओएमआर शीट होगी प्रकाशित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जल्द प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *