उत्तराखंड में पकड़े गए 14 और फर्जी गुरुजी… बेसिक शिक्षा में थे तैनात
-विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) उत्तराखंड में फर्जी शिक्षकों की जांच कर रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग में 14 फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं, इससे पहले भी यहां 25 फर्जी गुरुजी पकड़े गए थे। प्रदेशभर में 9002 शिक्षक जांच के दायरे में हैं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला जारी है। एसआईटी ने जनपद रुद्रप्रयाग के 14 और शिक्षकों को जांच में फर्जी पाया है। शिक्षा महानिदेशालय को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
गौरतलब है कि विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) उत्तराखंड में फर्जी शिक्षकों की जांच कर रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआईडी उत्तराखण्ड एनएस नपल्च्याल व सैक्टर अधिकारी लोकजीत सिंह एसआईटी की ओर से की गई जांच में फर्जी शिक्षक पकड़े गए। जनपद रुद्रप्रयाग में 25 फर्जी शिक्षक पहले पकड़े गए थे। अब 14 और फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं।
यह शिक्षक पाए गए फर्जी
1- कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक रा०वि० जैली ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
2- संगीता बिष्ट सहायक अध्यापिका प्रा०वि० कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
3- मोहन लाल, सहायक अध्यापक, सारी ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रुद्रप्रयाग
4 महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्दी ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
5- राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारतांन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग
6- माया सिंह, सहायक अध्यापिका रा०प्रा०वि० जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग
7- विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
8- विजय सिंह, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० मुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
9-जगदीश लाल, सहायक अध्यापक जौला ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग
10- राजू लाल प्रा०वि० जग्ग ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रुद्रप्रयाग
11- संग्राम सिंह, प्रा०चित स्यूर रसाल ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
12- सहायक अध्यापक मलकराज पुत्र शीला लाल रा०प्रा०वि० जगोठ, ब्लॉक अगरतमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग
13-सहायक अध्यापक घुवीर सिंह पुत्र भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
14-अध्यापक महेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह रा०प्रा०वि० रायडी ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
80 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर
एसआईटी की ओर से अब तक फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए 120 रिपोर्ट शिक्षा महानिदेशक को दी गई हैं। इनमें से 80 शिक्षकों के खिलाफ 68 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
जांच के दायरे में हैं 9002 शिक्षक
उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त 9002 शिक्षक जांच के दायरे में आए थे। उनके नियुक्ति संबंधी 64 हजार 641 दस्तावेज है। 35 हजार 722 अभिलेखों का सत्यापन अब तक कराया जा चुका है। शेष 28 हजार 919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही चल रही है। वर्तमान में एसआईटी में लोकजीत सिंह के निर्देशन में 8 निरीक्षक (4 देहरादून सेक्टर व 4 हल्द्वानी सैक्टर में) नियुक्त है।