निशुल्क कोर्स करना चाहते हैं तो कराइए पंजीकरण, कल से
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। NIIT Foundation and Indus Towers संयुक्त रूप से एक चलित कंप्यूटर लैब DIGITAL TRANSFORMATION VAN DTV का संचालन देहरादून में कर रहे हैं।
फाउंडेशन के भारत शर्मा ने बताया कि दिसंबर से DTV का संचालन दीपनगर क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है, जिसमें निशुल्क कोर्स प्रमाण पत्र के साथ कराए जाएंगे। 20th नवंबर को यह बस दीपनगर क्षेत्र में रहेगी। इच्छुक लोग अपना पंजीकरण इसमें करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम वित्तीय साक्षरता/स्वास्थ्य व स्वच्छता व पर्यावरण जैसे विषयों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
यह है निशुल्क कोर्स
– Digital Literacy
– Internet of Things IOT
– Cyber Security