मसूरी में मोबाइल एप से मिलेगी गैस, मोबाइल कराना होगा अपडेट
देहरादून। इंडेन गैस मसूरी में मोबाइल एप के माध्यम से गैस सिलेंडर देगी। इसमें डिलीवरी आथराइजेशन कोड आपके मोबाइल पर आएगा। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल अपडेट नहीं हैं, उन्हें परेशानी हो सकती है।
इंडेन गैस सर्विस मसूरी के प्रबंधक एनएस राणा ने बताया कि अगस्त से मसूरी में मोबाइल एप के माध्यम से गैस दी जानी है। इसके लिए उपभोक्ता का मोबाइल नंबर एजेन्सी के साफ्टवेयर में अपडेट होना अनिवार्य है। मोबाइल अपडेट होने के बाद ही उपभोक्ता के मोबाइल एप के माध्यम से गैस सिलेंडर की डिलीवरी हो पाएगी। उपभोक्ता गैस एजेन्सी कार्यालय मालरोड मसूरी में आकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। जिस मोबाइल नंबर को उपभोक्ता अपडेट करना चाहते हैं, मोबाइल भी साथ लेकर आयें।