Sat. Nov 23rd, 2024

अब गैस सिलेंडर भी कराएगा कोरोना वायरस से सतर्क

जनपद देहरादून में को विड 19 जागरूकता कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर चस्पा होंगे। साथ ही सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर पोस्टर और गैस सिलेंडरों पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे। वहीं, पैट्रोल पम्पों, स्थानों व बाजारों में और अधिक जागरूकता सामग्री लगाई जाएगी। डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश दिए है।

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब गैस सिलेंडर के हिस्से भी लोगों को जागरूक करने जिम्मेदारी अाई है। जिला प्रशासन ने गैस सिलेंडर पर कोविड-19 से बचाव के जागरुकता स्टीगर चिपकाने को कहा है ताकि अमीर से लेकर गरीब सब तक जागरुकता संदेश पहुंच सके।
डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टर-बैनर, स्टीकर, ग्राफिक्स डिजाईन के माध्यम से भी जनपद में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर चस्पा करने के साथ ही सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर पोस्टर और गैस सिलेंडरों पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे। साथ ही पैट्रोल पम्पों, स्थानों व बाजारों में और अधिक जागरूकता सामग्री लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम जागरुकता को करेंगे बात

एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में स्थित स्टेक होल्डर्स, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों, व्यापारियों के साथ निरन्तर कोविड-19 से जागरुकता पर बातचीत करेंगे। कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही उनके यहां आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग ओर सामाजिक दूरी का पालन करने को कहेंगे।

8 क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त

डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि ग्राम कारगी चांचक रोड निकट डाॅ बंगाली देहरादून, ग्राम आरकेडियाग्रान्ट के माजरा श्यामपुर, आईएचएम गढीकैन्ट, लोअर नेहरूग्राम निकट हिमपुत्र जिम (नेहरूग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र), केशव रोड लक्ष्मण चसूक, 232 गढीकैन्ट, सचिवालय कालोनी केदारपुरम, 87 नई बस्ती नदी रिस्पना वर्कशाप आदि क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। इसलिए आज यानी गुरुवार को सीएमओ की संस्तुति पर उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *